फर्रुखाबाद:(जहानगंज) बाइक से वाहन मिस्त्री व उसके साथी सहित दो की पिकअप की टक्कर से मौत हो गयी| पुलिस ने मौके पर पंहुच कर पिकअप को कब्जे में ले लिया| वही मृतको को पुलिस ने एम्बुलेंस से भेज दिया|
जनपद कन्नौज के छिबरामऊ के ग्राम मोहल्ला सुभाष नगर निवासी कार मिस्त्री 26 वर्षीय अंकित पुत्र विनोद कुमार व उसका साथी मोहल्ला नई बस्ती निवासी नसरुद्दीन वाहनों पर पेंट करने का कार्य करते थे| गुरुवार को वह शहर कोतवाली क्षेत्रों कादरी गेट निवासी मो० इस्लाम के यंहाकार पर पेंट करने के लिए आये थे| वह दोनों बाइक से घर वापस जा रहे थे| उसी दौरान थाना जहानगंज के ग्राम रूनी के निकट मुख्यमार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सबारों के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे कार्य करके वापस जा रहे अंकित,नसरुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गयी|
घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस ने एम्बुलेंस से नसरुद्दीन को लोहिया अस्पताल भेजा| जिसे डॉ० प्रभात सेंगर ने मृत घोषित कर दिया| जबकि अंकित को पुलिस ने पोस्टमार्टम घर भेज दिया| अंकित के भाई नीलू ने जानकारी दी| अंकित का विवाह बीते तीन वर्ष पूर्व हालामऊ ठठिया कन्नौज निवासी शीलू के साथ हुआ था|
प्रभारी निरीक्षक ने संजीब राठौर ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है| चालक मौके से फरार हो गया| तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|
पिकअप की टक्कर से बाइक सबार मिस्त्री सहित दो की मौत
RELATED ARTICLES