फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला) दर्दनाक, बेहद ख़र्चीली बीमारी है कैंसर। नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कैंसर किन कारणों से होता है, इस संदर्भ में ज़रूर कुछ-कुछ समझदारी विकसित हुई है। गुटखा, पान-मसाला, अल्युमिनियम के बर्तन में खाना बनाना, प्लास्टिक के बर्तन में गर्म खाना परोसना, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, जीवनशैली में बदलाव आदि हजारों कारण कोई भी कैंसर के लिये जिम्मेदार हो सकता है। इस सम्बन्ध में बढ़पुर स्थित जोगराज अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ० युवराज सिंह ने इस गम्भीर बीमारी के विषय में जेएनआई टीम ने विस्तार से चर्चा की| उनसे जाना आखिर कैंसर जैसी गम्भीर जानलेवा बीमारी से बचाव और उपचार के तरीके क्या है|
डॉ० युवराज सिंह ने बताया कि जनपद में कैंसर का सरकारी इलाज नही है| जिसके चलते मरीजों के सरकारी आंकड़े जिला प्रशासन के पास नही है| उन्होंने कहा की फर्रुखाबाद,एटा,इटावा,मैनपुरी में तेजी से कैंसर के मरीज बढ़ रहे है| जिसका मुख्य कारण जानकारी का आभाव है| उन्होंने बताया की यदि कैंसर का सही समय पर इलाज किया जाये तो उसको खत्म किया जा सकता है| लेकिन कई लोग लापरवाही के चलते या भय के कारण जाँच कराने चिकित्सक के पास नही जाते और उन्हें आखिर मौत का सामना करना पड़ता है|
कैंसर के कुछ लक्षण
डॉ० युवराज सिंह ने बताया कि स्तन या शरीर के किसी अन्य भाग में कड़ापन या गांठ,एक नया तिल या मौजूदा तिल में परिवर्तन,कोई ख़राश जो ठीक नहीं हो पाती।
,स्वर बैठना या खाँसी ना हटना,आंत्र या मूत्राशय की आदतों में परिवर्तन,खाने के बाद असुविधा महसूस करना,निगलने के समय कठिनाई होना,वजन में बिना किसी कारण के वृद्धि या कमी,असामान्य रक्तस्राव या डिस्चार्ज,कमजोर लगना या बहुत थकावट महसूस करना,भूख कम होना या नियमित बजन कम होना,बार-बार मुंह में छाले होना आदि|
उन्होंने बताया कि जरूरी नहीं आमतौर पर यह लक्षण कैंसर के कारण उत्पन्न हो ये सौम्य ट्यूमर या अन्य समस्याओं के कारण भी पैदा हो सकते हैं। केवल डॉक्टर ही इनके बारे में ठीक-ठीक बता सकते हैं। जिसे भी ये लक्षण या स्वास्थ्य के अन्य परिवर्तन आते हैं, इसका तुरंत पता लगाने के लिये डॉक्टर से दिखाना चाहिए। आमतौर पर शुरुआती कैंसर दर्द नहीं करता यदि आपको कैंसर के लक्षण हैं, तो डॉक्टर को दिखाने के लिये दर्द होने का इंतजार न करें।
महिलाओं में कैंसर कितने प्रकार का होता है और उनके लक्षण क्या है
डॉ० युवराज सिंह ने बताया कि महिलायें भी कैंसर से अछूती नहीं हैं और वे भी कैंसर का शिकार हो सकती हैं। महिलाओं को विभिन्न प्रकार के कैंसर हो सकते हैं जैसे- मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, पेट का कैंसर, ब्रेन कैंसर आदि। वजन घटना,स्तन में गांठ होना,श्रोणि में दर्द,योनि से खून का स्राव,पीठ के निचले हिस्से में दर्द,पेट में सूजन,बुखार का रहना,थकान होना आदि महिलाओं में होने वाले कैंसर के लक्षण है| इसे अनदेखा ना करे और चिकित्सक से सम्पर्क करें|
कैंसर की रोकथाम कैसे की जा सकती है ?
तंबाकू उत्पादों का प्रयोग न करें,कम वसा वाला भोजन करें तथा सब्जी,फलों और समूचे अनाजों का उपयोग अधिक करें,नियमित व्यायाम करें। उन्होंने बताया की मुंह के 90 प्रतिशत कैंसर का प्रमुख कारण तम्बाकूं है| यदि तम्बाकूं के सेबन को बंद कर दिया जाये तो मुंह के कैंसर से काफी हद तक लगाम लगायी जा सकती है| या यूँ बोलें की 10 मरीजों में से 9 को मुंह का कैंसर नही होगा| उन्होंने कहा जिन्दगी चुने तम्बाकू नही|
कैंसर के उपचार की प्रक्रिया क्या है ?
डॉ० युवराज सिंह ने बताया कि कैंसर की चिकित्सा में शल्य चिकित्सा, रेडिएशन थेरेपी, किमोथेरेपी, जीवाणु थेरेपी तथा जैविक थेरेपी शामिल हैं। कैंसर की स्थिति के प्रकार के आधार पर डॉक्टर एक या संयुक्त प्रक्रिया अपना सकता है। बीमारी कितनी फैल चुकी है, रोगी की आयु तथा सामान्य स्वास्थ्य एवं अन्य तत्वों को भी ध्यान में रखना होता है।
(सहयोग-नगर प्रतिनिधि प्रमोद द्विवेदी)
हैलो डाक्टर:280 प्रकार का होता है कैंसर,तम्बाकूं मुख्य कारण:डॉ० युवराज सिंह
RELATED ARTICLES