Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसिटी चर्च ने रखा चर्च को 47 रनों से हराया

सिटी चर्च ने रखा चर्च को 47 रनों से हराया

फर्रुखाबाद:प्रतिवर्ष क्रिसमस के ठीक बाद होने वाले मैत्री मैच में इस वर्ष सिटी चर्च की टीम ने रखा सीएनआई चर्च को 47 रनों ने से पराजित कर दिया| विजय टीम को 11 हजार का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया|
फ़तेहगढ़ के रखा चर्च में बुधवार को आयोजित हुए मैच में पंहुचे सपा महानगर अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य विजय यादव ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया| इसके बाद विजय ने बल्लेबाजी कर मैच का शुभारम्भ किया| 12-12 रनों के मैच में जबरदस्त व रोमांचक मुकाबला देखने को मिला| दर्शक तालियाँ बजाने पर मजबूर हो गये| आखिर 47 रनों से विजयी सिटी चर्च की टीम को विजय यादव की तरफ से 11 हजार का पुरस्कार व पराजित रखा चर्च की टीम को पांच हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया|
इस दौरान अम्पायरिंग रखा से सुनील राय व सिटी से अनुराग ने की| वही संतोष कुमार,रखा चर्च के पादरी रैवरर ल्युक आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments