फर्रुखाबाद:शीत लहर के चलते परिषदीय विधालय के समय परिवर्तन कराने के लिए जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को गया|
राष्ट्रिय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट राम अक्षयवर चौहान को सौपा गया| जिसमे मांग की गयी है कि शीत लहर के चलते परिषदीय विधालयों के बच्चो को सुबह 9 बजे जाने में असुबिधा होती है| जिसके चलते विधालयों का समय सुबह 10 बजे से तीन बजे तक कर दिया जाये| इस दौरान दीपक शर्मा,अखिल त्रिवेदी,रेनू सिंह,निखिल शाक्य आदि रहे|
एनपीएस कटौती की धनराशि कोषागार भेजने के आदेश
शैक्षिक महासंघ ने बुधवार को प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोमबीर सिंह को पत्र सौपकर उनसे एनपीएस कटौती की धनराशि कोषागार भेजने की मांग की थी| जिस पर कार्यवाही करते हुए प्रभारी बीएसए ने वित्तएवं लेखाधिकारी को एनपीएस कटौती की धनराशि कोषागार भेजने के आदेश जारी कर दिए| यदि जल्द कार्यवाही हुई तो शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा|
शीतलहर के चलते विधालय समय परिवर्तन की मांग
RELATED ARTICLES