Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEगोंडा से अपहरण कर लाया गया किशोर बरामद

गोंडा से अपहरण कर लाया गया किशोर बरामद

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) बीती रात गोंडा से अपहरण कर लाये गये युवक को पुलिस ने बरामद कर लिया| पुलिस ने युवक को थाने में बैठाकर एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया| पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
जनपद गोंडा के आर्यनगर कंचल पुखरेडा निवासी अतुल तिवारी पुत्र रामतीर्थ तिवारी को बीती रात अपहरण कर थाना जहानगंज के एक कोल्ड में रखा गया| आरोप कुबरापुर निवासी चट्टू पटेल व रामसुमिरन वर्मा व दो अज्ञात लोगों को पर अपहरण कर लेकर आने का है| कोल्ड में अपहरण कर लाये गये युवक की जानकारी होने पर कोल्ड मालिक ने डायल 100 को सूचना दी| पुलिस ने कोल्ड से अपहरण कर लाये गये अतुल तिवारी को बरामद कर थाने भेजा| इसके साथ ही मौके से एक आरोपी रामसुमिरन वर्मा को हिरासत में ले लिया| पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी| चट्टू पटेल का आरोप है कि अतुल के पिता को उन्होंने आलू दिया था| जिसका पैसा वह नही दे रहे थे| इस लिए उनके पुत्र को गाड़ी में बैठा कर ले आये थे|
प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गयी है| परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments