Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएडवोकेट इलेबिन ने तहसील अधिवक्ता इलेबिन को 56 रनों से हराया

एडवोकेट इलेबिन ने तहसील अधिवक्ता इलेबिन को 56 रनों से हराया

फर्रुखाबाद:स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में मंगलवार को एडवोकेट इलेबिन एवं सदर तहसील अधिवक्ता इलेबिन के बीच रोचक मैच हुआ| जिसमें एडवोकेट इलेवन ने सदर तहसील की टीम को 56 रनों से पराजित कर दिया|
एडवोकेट इलेवन की टीम से सोन्टी एवं विवेक मिश्रा ने आतिशबाजी पारी की शुरुआत करते हुए 8 ओवरों में 68 रन जोड़े| सोन्टी 30 रन व विवेक मिश्रा 27 रन बनाये| प्रबल पाठक 27 रन, यशपाल 17 रन, अफजल के 16 रन की मदद से एडवोकेट इलेबिन ने निर्धारित 25 विकेट खोकर 163 का स्कोर खड़ा किया| तहसील सदर की ओर से विकास एवं प्रशांत दो दो विकेट हासिल किये|
जबाब में एडवोकेट इलेबिन की कसी गेंदबाजी एवं क्षेत्ररक्षण के आगे तहसील सदर की टीम 23 ओवर में 107 रन बनाकर सिमट गयी| मयंक 45 रन, विकास 13 रन तक ही संघर्ष कर सके| एडवोकेट इलेबिन की ओर से प्रबल पाठक एवं वजी जमा ने तीन-तीन विकेट लिये| शहजाद अली ने दो विकेट, यशपाल एवं विकास ने एक-एक विकेट प्राप्त किया| मैच के अंत में तहसील सदर बार के अध्यक्ष अतर सिंह कटियार ने मयंक को मैन ऑफ द मैच व विजेता ट्राफी दीपक द्विवेदी एडवोकेट इलेबिन के कप्तान को प्रदान की|
इस दौरान अम्पायरिंग रफीकुल अंसारी,योगेश शुक्ला ने की| इस दौरान जनार्दन कटियार,धीरज सक्सेना,छोटू,पवन मिश्रा, साहिल आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments