लिपिक की टिप्पणी पर शिक्षक नेताओं में उबाल

Uncategorized

फर्रंखाबाद, 24 फरवरीः गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के एक लिपिक द्वारा शिक्षक नेता से विवाद के दौरान शिक्षकों के प्रति अशोभनीय टिप्पणी कर दिये जाने से शिक्षक नेताओं में रोष व्याप्त है।

गुरुवार को उपबेसिक शिक्षा अधिकारी जगरूप संखवार से किसी काम के लिये हस्ताक्षर कराने पहुंचे एक लिपिक को उन्होने गलत बताते हुए हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। लिपिक अधिकारी से तकरार करने लगा। इसी दौरान वहां पहुंचे शिक्षाक नेता राम सेवक यादव ने भी श्री संखवार का पक्ष लेते हुए लिपिक को समझाने का प्रयास किया। इस पर लिपिक की श्री यादव से भी कहा सुनी होने लगी। श्री यादव ने बताया कि बाद विवाद के दौरान लिपिक ने पूरी शिक्षक बिरादरी के प्रति ही टिप्पणी कर दी और कार्यालय में न घुसने देने तक की बात कही। उन्होने बताया कि इस संबंध में उन्होंने अग्रिम रणनीति बनाने के लिये बैठक बुलाई है। बैठक के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि लिपिक के विरुद्ध उसकी नियुक्ति के संबंध में शिकायत लोकायुक्त के पास लंबित है। पूर्व बीएसए के मुंहलगे इस लिपिक को हाल की पटलों की फेरबदल में भी काफी नुकसान हुआ है।