निर्माण कार्यो में घोटाला करने में नपा पैक्सफेड, ब्लैकलिस्ट करने का आदेश

Uncategorized

stop corruptionफर्रुखाबाद: जनपद में निर्माण कार्यो ने सबसे ज्यादा घपला घोटाला करने और घटिया गुणवत्ता के काम करने के चक्कर में एक बार फिर से निर्माण कार्यदायी संस्था पैक्सफेड को जिलाधिकारी एन के एस चौहान ने ब्लैकलिस्ट करने के आदेश जिला विकास अधिकारी को दिए| इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान पैक्सफेड के अभियंता को बैठक से बाहर निकाल दिया| ज्ञात को की एक बार प्रदेश शासन और केंद्र सरकार की और से भी इस संस्था को घटिया कार्य करने के लिए ब्लैकलिस्ट किया जा चुका है| वैसे कमीशनखोरी में चैंपियन इस संस्था को भ्रष्ट नेता एमएलए, एमपी और घोटालेबाज बहुत पसंद करते रहे है|

जिले में पांच सालो में भी ग्रामीण सचिवालय पूरे नहीं बन पाये| वैसे सूत्रों से प्रपोट जानकारी के अनुसार इसके निर्माण के लिए आया धन बैंको से आहरित होकर बिना डकार के हजम हो चुका है| सचिवालय अधूरे पड़े होने के कारण जिलाधिकारी श्री चौहान ने पैक्सफेड अभियंता की क्लास लगा दी और अभियंता को बैठक कक्ष से बाहर निकाल दिया| श्री चौहान ने मुख्य विकास अधिकारी को पैक्सफेड निर्माण एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश भी दे दिए|

नब्बे के दशक में पैक्सफेड को प्रदेश के कई जिलो में जवाहर नवोदय विद्यालय बनाने के काम केंद्र सरकार से मिला था| उसी दौरान मैनपुरी के भोगांव में बन रहे जवाहर नवोदय विद्यालय में घटिया काम पकड़ में आने के बाद इस संस्था को जवाहर नवोदय विद्यालय बनाने के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था| मायावती सरकार में भी एक बार इस संस्था को ब्लैक लिस्ट कर प्रदेश भर के जिलाधिकारियो को संस्था को कोई निर्माण काम सौपने की मनाही कर दी गयी थी| किन्तु अग्रिम कमीशन ठेकेदारो से वसूल मंत्रियो को पहुचाने में अग्रणी इस संस्था ने एक बार नेताओ के ईमान को खरीदा और संस्था के ऊपर लगा प्रतिबंध कब हटा पता ही नहीं चला| जिले में भी विकास कार्यो को संचालित करने वाले विकास भवन के अफसरों को भारी कमीशन का चश्मा चढ़ाकर इस संस्था ने खूब घटिया काम करा दिए| वैसे एक सांसद ने भी इस संस्था से विकास काम कराने की खूब पैरवी की मगर डीएम के आगे चल न सकी|