Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeCRIMEसांड ने बेहरहमी से उतारा महिला को मौत के घाट

सांड ने बेहरहमी से उतारा महिला को मौत के घाट

फर्रुखाबाद:अपने मबेशी से लड रहे सांड को मारने गयी महिला को आक्रोशित सांड ने मौत के घाट उतार दिया| जिसके बाद महिला के परिजनों ने जिलाधिकारी से इस सम्बन्ध में शिकायत की|
थाना राजेपुर के ग्राम नवादा निवासी 45 वर्षीय कांन्ती देवी पत्नी कश्मीर सिंह रविवार को दोपहर अपने घर के निकट सांड को भगाने के लिए गयी थी| जिससे सांड आक्रोशित हो गया| उसने महिला कांन्ती को मौत के घाट उतार दिया| कांति की मौत की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर आ गये| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
वही मृतका के भतीजे रामनिवास ने जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचकर शिकायत की|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments