फर्रुखाबाद(जहानगंज ):पैदल घर जा रहे वृद्ध का शव सड़क किनारे संदिग्ध हालत में पड़ा मिला| पुलिस ने आनन फानन में शव को लोहिया अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया और परिजनों को सूचना दी| परिजनों ने हत्या का शक जताया है |
थाना क्षेत्र के ग्राम ढिपिन बेहटा निवासी 80 वर्षीय लंकुश यादव का शव गाँव के ही निकट महरूपुर खार के निकट नाले के पास पड़ा मिला| घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजीव राठौर फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गयी| लंकुश को पुलिस जीप से लोहिया अस्पताल भेजा गया| घटना की सूचना पर लोहिया अस्पताल पंहुचे मृतक लंकुश के छोटे भाई फोहराम सिंह ने बताया कि लंकुश की हत्या का शव है| मृतक की पत्नी रामबेटी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की दुर्घटना में मौत की बात की जा रही है| मामले की जाँच की जा रही है| पोस्टमार्टम के बाद कार्यवाही की जाएगी
वृद्ध की संदिग्ध हालत में मौत,हत्या का शक
RELATED ARTICLES