फर्रुखाबाद:विधालय के वार्षिकोत्सव में हुए रंगारंग कार्यक्रम में बच्चो ने जमकर धमाल किया| इस दौरान बड़ी संख्या में अभिवावकों की मौजूदगी रही|
फतेहगढ़ चौराहे पर स्थित नेशनल पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में विधालय के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया| जिसमे पंहुचे सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि बच्चे मोम होते है उन्हें एक बेहतरीन सांचे में ढालने की जरूरत है| शिक्षक सांचे का काम करते है जिससे नौनिहालों का भविष्य रोशन होता है| प्रबन्धक रेहाना खान ने विधायक को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया|
विधालय के नौनिहालों ने जमकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में धमाल मचाया| फ़िल्मी तरानों पर नृत्य कर बच्चों ने दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया| फ़िल्मी गाना एक बटा दो दो बटे चार छोटी-छोटी बातों में बट गया संसार ने सभी का मन मोह लिया| विधालय के प्रबन्धक संचालक मो० अम्बर खान,प्रधानाचार्य राजीव वर्मा,शाकिर अली व मुम्बई से आये सेमू खान आदि रहे|
विधालय के वार्षिकोत्सव में नौनिहालों ने मचाया धमाल
RELATED ARTICLES