Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeACCIDENTट्रक की टक्कर से मजदूर की मौत,आधा दर्जन गम्भीर

ट्रक की टक्कर से मजदूर की मौत,आधा दर्जन गम्भीर

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) ट्रक की टक्कर लगने से मजदूर की मौत हो गयी| जबकि आधा दर्जन मजदूर गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| पहले सभी को सीएचसी भेजा गया| गम्भीर रूप से जख्मी मजदूरों को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
जनपद हरदोई के हरपालपुर चंदखा बनई निवासी 27 वर्षीय मंगरे पुत्र नत्थू क्षेत्र के ही चिरखानन्द हरपालपुर निवासी राजपाल पुत्र रोशन,भगवान दीन पुत्र कलक्टर,विनोद,प्रमोद पुत्र सालिग्राम,सालिग्राम राजीब पुत्र रामप्रकाश व जनपद गया के दुवरिया विधुआ निवासी सुरेश पुत्र नरेश हरदोई ने सीमेंट मिलाने वाली मशीन पर बैठकर मजदूरी करने मोहम्मदाबाद जा रहा था| जब मशीन थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम निविया के निकट इटावा-बरेली हांई-वे पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नाथ कटियार के पेट्रोल पम्प के पास पंहुची तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे मशीन को ले जा रहा ट्रैक्टर खड्ड में गिर गया| जिसे मजदूर मंगरे की मौत हो गयी| जबकि अन्य जख्मी हो गये| जिसमे से घायलों को सीएचसी में भर्ती किया गया| गम्भीर रूप से जख्मी मजदूरों को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की ट्रक को फतेहगढ़ के सेंट्रल जेल चौकी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है| जाँच की जा रही है| शव का पोस्टमार्टम कराकर तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments