फर्रुखाबाद: सरकार द्वारा संचालित प० दीनदयाल उपाध्यय पशु आरोग्य मेला (शिविर) में शासन के निर्देश पर पशुओं को स्वास्थ्य रखने व पशुपालकों को जागरूक करने के लिए पशु आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमे मबेशियों में होने वाली बीमारियों के साथ ही साथ उनसे बचाव व उपचार के तरीके ग्रामीणों को बताये गये| शिविर में मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया|
विकास खंड बढ़पुर के ग्राम कटरीधर्म पुर में पशुधन विभाग के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे मुख्यअतिथि के रूप में पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत ने गाय की पूजा करने के साथ किया| इसके बाद मेले में पशुपालन विभाग ने पशु चिकित्साको के द्वारा पशु आरोग्य मेले की शुरुआत कर दी है| शिविर में आस-पास के कई गाँवों से आये ग्रामीणों ने 205 गायों का पंजीकरण कर उसे मुफ्त दवा का वितरण किया| जिसमे सर्वाधिक पेट में कीड़े से पीड़ित पशु पाए गये| सांसद ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी|
इस दौरान
इस दौरान बढ़पुर अस्पताल के पशु चिकित्साधिकारी डॉ० पीके शर्मा के साथ ही पशु चिकित्सक डॉ० देवेन्द्र कुमार,अनुज कुमार दुबे,संतोष कुमार,अजय कुमार,एनके सिंह,सुरेन्द्र,सुग्रीव पाल आदि रहे|
मेले में नि:शुल्क हुआ बेजुबानों का इलाज
RELATED ARTICLES