लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने ध्वस्त कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए और आरोप लगाया कि अब महिलाओं को सम्मान मिलना तो दूर सुरक्षा भी नहीं मिल पा रही है। जारी किए बयान में उन्होंने कहा कि आगरा में एक छात्रा को जिंदा जलाने व दूसरी से दुष्कर्म की घटना से स्पष्ट है कि जघन्य अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हैं।
भाजपा सरकार की विफलता सिद्ध
बुलंदशहर में भीड़ हिंसा में शहीद हुए पुलिस अफसर के हत्या आरोपियों का अब तक गिरफ्तार न होना भी भाजपा सरकार की विफलता को सिद्ध करता है। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर और आगरा की घटनाएं सिद्ध करती है कि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था भाजपा की प्राथमिकता में है ही नहीं। इस कारण प्रदेश में प्रत्येक स्तर पर जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। लोगों के जानमाल की कोई कीमत नहीं रह गयी है।
सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग
मायावती ने सरकार से अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार समुचित न्याय नहीं मिल पाने के कारण भयभीत व आक्रोशित है। भीड़ हिंसा को सख्ती से नहीं रोकने का खमियाजा आने वाले दिनों में भी समाज को भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई करने और पीडि़तों को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की।