कर्मियों की हड़ताल से पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:ऑल इंडिया बैंक ऑफीसर्स कन्फेडरेशन (ऑयबॉक) ने केन्द्र सरकार और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के विरोध में इस हड़ताल की गयी| जिससे बैंकों का करोड़ों का कारोबार ठप्प रहा|
21 दिसम्बर और 26 दिसम्बर को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। जबकि 22 दिसम्बर को चौथा शनिवार और 23 को रविवार होने के नाते बैंक बंद रहेंगे। 24 दिसम्बर को एक दिन खुलने के बाद क्रिसमस डे पर फिर 25 को बैंकों की बंदी है। ऐसे में पांच दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। शुक्रवार को बैंक कर्मियों ने न्यूनतम वेतन, कोर बिजनेस, एनपीए वसूली, नई पेंशन स्कीम को समाप्त करना, पेंशन अद्यतन पुनरीक्षण एवं एवं पारिवारिक पेंशन में सुधार जैसी मांगों पर बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे| इसके बाद वह 26 दिसम्बर को हड़ताल पर रहेंगे।
फतेहगढ़ स्टेट बैंक के कर्मियों के साथ आल इंडिया स्टाफ एसोसिएशन कानपुर परिक्षेत्र के उपमहामंत्री विजय अवस्थी,रीजनल सिक्रेट उमेश गुप्ता, आरके दीक्षित,अनिल गंगवार,चंचल,सचिन वर्मा,प्रमोद गंगवार,अभिनाश चन्द्र, अनिल गंगवार आदि बैंक कर्मी मौजूद रहे|