फर्रुखाबाद:पुलिस ने दो एक ही नम्बर की बाइकों सहित दो आरोपियों को दबोच लिया| पुलिस आरोपियों से जाँच पड़ताल कर रही है| पुलिस मौके से भागे आरोपियों की तलाश भी कर रही है|
थाना मऊदरवाजा पुलिस ने गस्त के दौरान संदिग्ध दिखने पर दो एक ही नम्बर की बाइकों पर सबार चार लोगों को रोक लिया| लेकिन उनमे से दो आरोपी मौके से खिसक गये| पुलिस ने उन्हें थाने भेज बाइकों को जप्त कर लिया| थाना पुलिस के साथ ही साथ स्वाट टीम ने भी दोनों पकड़े गये युवकों से बाइकों के एक से नम्बर होंने की जाँच के साथ ही अहम जानकारी जुटाने का प्रयास किया है|
रायपुर चौकी संजय यादव ने बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|
एक ही नंबर की दो बाइकों सहित दो आरोपियों को दबोचा
RELATED ARTICLES