फर्रूखाबाद:फतेहगढ़ के राजपूत रेजीमेंट के सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर को सैन्य अफसरों व सैनिकों ने फूलों से सजी जीप में बैठाकर विदा किया| इस दौरान बड़ी संख्या में सैन्य अफसर मौजूद रहे|
सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर टीसी मल्होत्रा को गुरुवार को विदाई देने के कार्यक्रम था| जिसको लेकर कई दिनों से सेना में तैयारी चल रही थी| आखिर गुरुवार को वह क्षण आ गया जब सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर को विदा करना था| उन्हें खुली हुई फूलों से सजी जीप में बैठाया गया| फूलों से सजी विशेष जीप को सैन्य अधिकारियों जेसीओ और सैनिकों ने खींचकर विदाई दी| सेना के बैंड ने विदाई ध्वनि बजायी|
इससे पूर्व नये रेजीमेंट के 42 वे सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर के रुप मे राजीव पुरी ने कार्यभार ग्रहण किया|
विदाई से पूर्व नये व पुराने सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर ने सैनिक ज्योति स्थल पहुंचकर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया इसके साथ ही साथ मन्दिर में भी माथा टेंका|
फूलों से सजी जीप पर बैठाकर ब्रिगेडियर को किया विदा
RELATED ARTICLES