Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomePOLICE49 भूमाफियाओं से आजाद करायी दो हजार बीघा भूमि

49 भूमाफियाओं से आजाद करायी दो हजार बीघा भूमि

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते कई वर्षो से भूमाफियाओं के चंगुल में फंसी तकरीबन दो हजार बीघा भूमि को एसडीएम ने कब्जा मुक्त करा दिया| पूर्व में इसी भूमि पर अबैध कब्जे को लेकर 49 भूमाफियाओं पर पूर्व में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था| लेकिन जाँच कछुआ की चाल चल रही थी|
तहसील अमृतपुर के ग्राम भवानीपुर में लगभग दो हजार बीघा सरकारी भूमि पर तकरीबन 49 लोग अबैध रूप से कब्जा करकर फसल खड़ी किये थे| जिसके चलते गाँव के प्रधान अशोक मिश्रा ने थाना राजेपुर में 49 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| मुकदमा दर्ज होने के बाद यह लगा था कि अब सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस कार्य करेगी और भूमि पर से कब्जा हटाया जायेगा| लेकिन यह नही हुआ| मुकदमा दर्ज होने के बाद भी भूमाफिया उस भूमि पर कब्जा जमाये रहे|
बुधवार को एसडीएम अमृतपुर ईशान प्रताप सिंह ने गाँव भवानीपुर में अबैधकब्जे की भूमि को देखा और ट्रैक्टर से सभी भूमि की जुताई करा दी| जिससे तकरीबन दो हजार बीघा भूमि कब्जा मुक्त हो गयी है| इस दौरान लेखपाल विकास,सतेंद्र, कानूनगो मनोज दीक्षित. हरि किशन,राजेपुर थाने के दरोगा दीपक त्रिवेदी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments