Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअब डॉ० रजनी खुद करेंगी नरेंद्र सरीन विधालय का रखरखाब!

अब डॉ० रजनी खुद करेंगी नरेंद्र सरीन विधालय का रखरखाब!

फर्रुखाबाद:भाजपा नेत्री डॉ० रजनी सरीन के पूर्वजों के द्वारा जिला प्रशासन को दान में दिये गये विधालय की व्यवस्थाओं की हालत खस्ता है| एनएसए ने जिस भवन को नीलाम कर दिया था उसका डॉओ रजनी सरीन ने मंगलवार को निरीक्षण किया | जो विधालय की व्यवस्था को देख वह काफी दुखी दिखी| विभाग ने ना ही भवन पर ध्यान दिया ना की उसमे शिक्षा लेनें वाले नौनिहालों पर|लिहाजा डॉ० रजनी सरीन ने विधालय के देखरेख की व्यवस्था खुद करने का जिम्मा लिखित में उठा लिया है|
मंगलबार सुबह तकरीबन 11 बजे डॉ० रजनी सरीन फतेहगढ़ के नरेंद्र सरीन विधालय पंहुची| उन्होंने विधालय का भवन देखा जो दुरस्त था| इसके बाद उन्हें विधालय के कुल 130 बच्चे पंजीकृत मिले| 130 बच्चो पर केबल एक ही हेडमास्टर तैनात मिली| जिससे यह पता चलता है की विभाग नौनिहालों की शिक्षा पर कितना ध्यान दे रहा है| वही विधालय के कई कमरे विभागीय लोगों के कब्जे में मिले|
डॉ० रजनी सरीन को विधालय के रख रखाब करने का मिला आदेश
नगर शिक्षा अधिकारी सोमबीर सिंह ने नरेंद्र सरीन मांटेसरी विधालय व पूर्व माध्यमिक विधालय फतेहगढ़ की देख-रेख रख-रखाब एवं मरम्मत आदि कराने की स्वीकृत आदेश जारी कर दिया| जिसकी एक प्रति जिलाधिकारी को भेजी गयी है|
लगभग 60 वर्ष पूर्व हुआ था भवन का निर्माण
बताते चले विधालय का निर्माण 22 फरवरी 1964 को तत्कालीन राज्यपाल विश्व नाथ दास के द्वारा कराया गया था| उस समय इसका नाम नगर पालिका मांटेसरी स्कूल था| इसके बाद 5001 रूपये शांति देवी सरीन ने अपने दिवंगत पुत्र नरेंद्र सरीन के नाम पर दिए और विधालय का नाम नरेंद्र सरीन मांटेसरी स्कूल कर दिया गया| विधालय के प्रधानाचार्य के कक्ष में नरेंद्र सरीन की तस्वीर भी लगी थी|
विधालय में विधादान का किया जायेगा प्रयास
डॉ० रजनी सरीन ने बताया कि विधालय में केबल एक ही हेड मास्टर तैनात है| जिससे विधालय के बच्चों को पढाना काफी कठिन है| इसके लिए सामजिक और सेवा निवृत लोगों से विधालय में मुफ्त में विधादान कराया जायेगा|
नरेंद्र सरीन के जन्म दिन पर होगा आयोजन
आगामी 21 जनवरी को नरेंद्र सरीन का जन्मदिन है| जिसको लेकर भी विधालय के बच्चो के साथ जन्मदिन पर कार्यक्रम किये जाने की भी तैयारी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments