Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअज्ञात वाहन की टक्कर से टैम्पो चालक की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से टैम्पो चालक की मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) सबारी लेकर जा रहे टैम्पो में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी| जिससे टैम्पो चालक की मौत हो गयी वही चार सबारियाँ जख्मी भी हो गयी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम भोजपुर निवासी 18 वर्षीय विनय कुमार पुत्र ओमकार टैम्पो चलाने का काम करता था| वह सोमबार को शाम कमालगंज से सबारियां लेकर फ़तेहगढ़ आ रहा था| उसी समय ग्राम नगला दाऊद के निकट किसी अज्ञात वाहन ने टैम्पो में टक्कर मार दी| टक्कर लगने से चालक विनय कुमार के साथ ही चार अन्य सबारियां अखिलेश,राजकुमार,बच्ची देवी व अजीत जख्मी हो गये| उन्हें सीएचसी भेजा गया| चिकित्साधिकारी डॉ० मान सिंह ने विनय को मृत घोषित कर दिया|
घटना सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार व दरोगा दिनेश कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments