फर्ररूखाबाद: देशी शराब के ठेके के निकट लेनदेन के विवाद में कैंटीन में जमकर मारपीट कर दी गयी| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची लेकिन आरोपी मौके से खिसक गए थे|
शहर कोतवाली के लालदरवाजा बस अड्डे के निकट देशी शराब का ठेका है| जिसके निकट एक होटल पर शराबी शराबपीते है| बीती रात कैंटीन में लेन-देन के विवाद में कैंटीन संचालक के साथ मारपीट कर दी| कैंटीन का सामान भी इधर-उधर फेंक दिया गया| घटना के बाद आरोपी फरार हो गये| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की|
कादरी गेट चौकी इंचार्ज यशपाल गौतम ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही होगी|
देशी शराब ठेके के निकट कैंटीन में मारपीट
RELATED ARTICLES