Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeCRIMEघर में घुसकर लूटपाट के आरोप में दो सिपाही गये जेल

घर में घुसकर लूटपाट के आरोप में दो सिपाही गये जेल

फर्रुखाबाद:अदालत में चल रहे लूट के मामले में दो सिपाही न्यायालय में पेश हुए जंहा से उन्हें जेल भेज दिया गया|
थाना मेरापुर के ग्राम नौली निवासी जंगसिंह पुत्र भूपाल ने न्यायालय में 3 अक्तूबर 2015 को तत्कालीन थाना मेरापुर के सिपाही एसएस चौहान,सुरेश चन्द्र के साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ घर में घुसकर लूटपाट,मारपीट का परिवाद दर्ज कराया था| इस मामले में न्यायालय से वारंट जारी किये गये थे| लेकिन वारंट तामिल नही कराये गये| जिस पर कोर्ट ने न्यायालय की अवमानना पर पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के खिलाफ प्रकीर्ण वाद दर्ज कर उन्हें तलब किया| सोमबार को आरोपियों सिपाही वर्तमान में डायल 100 के सिपाही सुरजीत सिंह चौहान व कायमगंज कोतवाली के सिपाही सुरेश चन्द्र न्यायालय में हाजिर हुए| उन्हें न्यायाधीश ने जेल भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments