Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीडीओ ने बीएसए कार्यालय में पकड़ा गोलमाल!

सीडीओ ने बीएसए कार्यालय में पकड़ा गोलमाल!

फर्रुखाबाद:सीडीओ अपूर्व दुबे ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया|जिसमे उन्होंने बड़ा गोलमाल पकड़ा|प्रभारी बीएसए व अन्य पटल से सम्बन्धित बाबू कोई खास जबाब नही दे सके| उन्होंने प्रभारी बीएसए बेगिश गोयल की कड़ी क्लास लगाकर कहा कि क्या सेवा शुल्क देना होगा तभी जबाब मिलेगा|
सोमबार को अचानक सीडीओ के निरीक्षण से बीएसए कार्यालय में छापे से हडकंप मच गया| उन्होंने सबसे पहले बेतन से सम्बन्धित पत्रावली की जानकारी प्रभारी बीएसए बेगिश गोयल से तलब की तो वह जबाब नही दे सके|इस पर सीडीओ का पारा चढ़ गया और उन्होंने कड़ी फटकार लगा दी| वह सीडीओ को जनपद में अध्यापकों की संख्या नही बता सके| इसी दौरान 18 शिक्षकों को वेतन के नाम पर एक करोंड की बात से वह चौक गयी| इसका जबाब लेखाधिकारी भी नही दे सके|
वह अक्तूबर माह के वेतन भुगतान की पत्रावली की जाँच करने गयी थी| क्योंकि बीएसए द्वारा इस पत्रावली को 20 दिन से अधिक समय तक रखे रहने का मामला था| उन्हें बड़ी संख्या में मेडिकल व अवकाश व के निवेदन पत्र मिले जिस पर किसी अधिकारी के हस्ताक्षर तक नही मिले| बीएसए कार्यालय में बड़ा गोलमाल सीडीओ ने पकड़ा|
सीडीओ ने बताया कि लगभग 28 मामले है जिनका वेतन लम्बे समय से रुका हुआ है|उन्होंने बताया कि एक लिपिक को सस्पेंड करने की संस्तुति की गयी है|क्योंकि उसके पास जो पटल है उनमे काफी कमियाँ मिली है| उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को कार्यालय परिसर में बैठकर काम करने पर नाराजगी व्यक्त की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments