Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदेश सेवा के जब्बे के साथ 244 रिक्रूट सेना में शामिल

देश सेवा के जब्बे के साथ 244 रिक्रूट सेना में शामिल

फर्रुखाबाद:देश सेवा का जज्बा अपने दिल में समाये 244 रिक्रूट सेना में शामिल हो गये| इस दौरान बड़ी संख्या में रिक्रूटस के परिजन भी मौजूद रहे|
फतेहगढ़ की सिख लाइट रेजीमेंट में सोमवार को पासिंग आउट परेड का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया| कार्यवाहक सेंटर कमांडेंट कर्नल एके मोहला परेड की सलामी ली| सेंटर दंड पाल विश्वकर्मा ने परेड का निरीक्षण किया| सैनिकों को देश सेवा की शपथ भी दिलाई गई और इसी के साथ 244 जवान 6 महीने के कठिन प्रशिक्षण के बाद सेना में शामिल हो गये|
कार्यवाहक सेंटर कमान्डेंट ने कहा कि सेना में शामिल हुए जबान अपने में देश सेवा का जज्बा रखते है| उनसे सदैब देश हित में बलिदान देने के लिए तैयार रहने की उम्मीद भी है| उन्होंने बेस्ट रिक्रूट भूपेन्द्र सिंह,तेज सिंह व रोशन सिंह को पदक लगाकर सम्मानित भी किया| ट्रेनिग बटालियन कमांडर कर्नल एके पाण्डेय,मेजर गुरुबक्श सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments