फर्रुखाबाद:साहित्यिक,सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था “दीप” के द्वितीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में समाज के प्रति अपनी अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मानित किया गया| इसके साथ ही साथ कवियों द्वारा का पाठ भी हुआ|
शहर के घुमना सब्जी मंडी स्थित एक धर्मशाला में आयोजित वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने पर डॉक्टर महेश चंद्र गुप्ता, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ महेश गंगवार, समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले कमल अरोड़ा को सम्मानित किया गया| इसके साथ ही साथ डॉ० राजकुमार सिंह को जगदीश नारायण टंडन स्मृति सम्मान, डॉ० शिवओम अम्बर को दीपशिखा सम्मान से सम्मानित किया गया|
इस दौरान डीएसबीडी पब्लिक स्कूल पांचाल घाट के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये| ब्रजकिशोर सिंह किशोर, रामौतार शर्मा, कुलदीप ठाकुर,मुदित टंडन, दिलीप कश्यप आदि ने काव्य पाठ किया| संस्था के संरक्षक निमिष टंडन,राजीव मिश्रा,ठा० सर्वेन्द्र सिंह, संजय गर्ग,अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, अनिल प्रताप सिंह कैलाश चंद कटियार,डॉ० प्रभात अवस्थी व रामजी बाजपेयी आदि मौजूद रहे|
“दीप” के वार्षिकोत्सव पर विभूतियों को किया सम्मानित
RELATED ARTICLES