फर्रुखाबाद:मौसम में ठंड ने दस्तक दे दी है। तापमान में आई गिरावट से मार्केट में ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गई है। मौसम में हुए बदलाव से बच्चों के गर्म कपड़ों, ऊन, शाल व रुई आदि की दुकानों में भीड़ उमड़ने लगी है। इस बार गर्म कपड़ों के रेटों में भी पिछली सर्दी से काफी बढ़ोतरी हुई है। इनकी खरीददारी करने वाले लोग गर्म कपड़ों के रेट सुनकर जरूरी चीजों को लेकर सिर्फ काम चला रहे हैं।
बीते कुछ दिनों से अचानक ठंड बढ़ने से शहर के नेहरु रोड पर लगने वाले रविवार बाजार में ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गई है। लोगों बच्चों के लिए ऊनी कपड़ों की खरीददारी करते रविबार को नजर आये| इसके अलावा रुई और ऊन की भी मांग में बढ़ोत्तरी हो गई है। लोग रजाई की फर्द, गद्दे आदि को भरवाने के लिए रुई की भी खरीददारी करने लगे हैं। अचानक गर्म कपड़ों व रुई के ग्राहकों के बढ़ने से इनके दामों में भी तेजी आ गई है। नेहरु रोड पर कपड़ा व्यवसायी सचिन ने बताया कि इस बार शुरू में ही काफी मौसम में ठंड बढने से गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आ गई है। इसके साथ ही शोरूमों में भी गर्म कपड़ों की बिक्री तेज हो गयी है|
पिछले साल की अपेक्षा इस बार ऊनी कपड़ों के दाम भी काफी बढ़े हुए हैं। लेकिन इस बार अभी से ठंड अधिक पडने से गर्म कपड़ों की अच्छी उठान होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों की मांग काफी बढ़ गई है लेकिन दामों में तेजी होने से लोग सिर्फ काम चलाने के लिए ही खरीददारी कर रहे हैं। इसके अलावा रुई से बनने वाली चीजों की भी मांग बढ़ी हुई है।