फर्रुखाबाद:नगर शिक्षा अधिकारी सोमवीर का नया कारनामा सामने आया है| जब उन्होंने भाजपा नेत्री के पूर्वजों के द्वारा दान किये गये विधालय को ही नीलाम कर दिया| भाजपा नेत्री के विरोध पर जिलाधिकारी ने तत्काल नीलामी रोकने के आदेश जारी किये|
भाजपा नेत्री डॉ० रजनी सरीन के पूर्वजों ने वर्षों पहले फतेहगढ़ के नरेंद्र सरीन मांटेसरी विधालय को जिला प्रशासन को दान कर दिया था| लेकिन दान करने के दौरान यह शर्त भी रखी गयी थी कि सरकार विधालय इसे बिक्री या नीलम नही कर सकती यदि यह करती है तो यह सम्पत्ति खुद व खुद वर्तमान में जो वारिस होगा उसके नाम पर चली जायेगी|
लेकिन इसके बाद भी नगर शिक्षा अधिकारी ने अभी ठीक हालत में बने नरेंद्र सरीन मांटेसरी विधालय को नीलम कर दिया| इसकी भनक जब भाजपा नेत्री डॉ० रजनी सरीन को हुई तो उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी मोनिका रानी को पूरे मामले से अवगत कराया| जिलाधिकारी ने प्रकरण को समझते हुए तत्काल बीएसए को नीलामी निरस्त करने के निर्देश दिये| डीएम के निर्देश पर बीएसए ने नीलामी प्रक्रिया पर रोंक लगाकर एनएसए सोमबीर सिंह को नोटिस जारी किया है|
लिंजीगंज के सही भवन को भी करा दिया नीलाम
बीएसए ने जारी किये गये आदेश में नरेंद्र सरीन विधालय की नीलामी रोंकने के साथ ही साथ उच्च प्राथमिक विधालय लिंजीगंज के भवन की भी नीलामी पर रोंक लगा दी है| बीएसए ने कहा की लिंजीगंज के भी सही भवन को नीलाम करा दिया गया| उस पर भी तत्काल प्रभाव से रोंक लगाते हुए आख्या करें| आख्या के साथ ही पूरे मामले पर जबाब-तलब भी किया गया है| जबाब लौटती डाक से उपलब्ध कराने के आदेश दिए गये है| जबाब ना देंने पर प्रशासनिक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है| इस सम्बन्ध में राष्ट्रिय शौक्षिक महासंघ ने भी बीएसए को 6 दिसम्बर को ज्ञापन सौपा था|
कभी सिफ़ारिश पर होते ने नरेन्द्र सरीन में दाखिले
डॉ० रजनी सरीन ने जेएनआई को फोन पर बताया कि काफी समय पहले नरेंद्र सरीन विधालय में अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए लोग उनके पास सिफारिश कराने के लिए आते थे| लेकिन आज उसी विधालय में कोई अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयार नही है| उन्होंने कहा की वह अभी बाहर है| बापस लौटते ही विधालय में विधा दान के लिए पूर्व सैनिकों आदि लोगों से बात कर विधालय में शिक्षा का स्तर सुधारने का प्रयास किया जायेगा| विधालय की नीलामी लगत कर दी गयी| उन्होंने कहा की विधालय में सुन्दरीकरण भी कराया जायेगा|