Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखेलकूद प्रतियोगिता में नौनिहालों ने दिखाया दम

खेलकूद प्रतियोगिता में नौनिहालों ने दिखाया दम

फर्रुखाबाद:डॉ० वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर में आयोजित जूनियर खेलकूद प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपना दम दिखाया| विभिन्य प्रकार की प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया|
नगर के चाँदपुर स्थित विधालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधालय की सचिव कुमकुम स्वरूप,निर्देशिका एसनंदी व समन्वयक नंदिता माली द्वारा किया गया| इसके बाद बच्चो ने स्वागत गीत व सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी| कक्षा एक व दो के बच्चों ने नाटक की प्रस्तुती की| जेकेजी के बच्चों ने साइड पासिंग बाल,अप एंड डाउन पासिंग बाल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया| केजी में सेक रेस-कार्टून के अंदर उछल-उछल कर दौड़ लगाना,स्पून मार्बल रेस व रिले रेस जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सभी को रोमांचित कर दिया|बच्चों के चियर गर्ल्स का कार्यक्रम सभी ने सराहा|
विधालय की प्रधानाचार्य प्रियंका तनेजा ने कहा की नौनिहाल मोबाइल आदि ने गेम ना खेलकर मैदान में खेलें जिससे उनका शरीरिक व मानसिक विकास होगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments