Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeCRIMEखेलकूद के बाद खिलाडियों में जमकर मारपीट,पथराव

खेलकूद के बाद खिलाडियों में जमकर मारपीट,पथराव

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) खेलकूद का मैदान अचानक महाभारत का मैदान बन गया| देखते ही देखते खिलाडी छात्रों में जमकर मारपीट के बाद पथराव हुआ| पुलिस के पंहुचने से पूर्व छात्र मौके से खिसक गये|
दरअसल थाना अमृतपुर के दयानन्द इंटर कालेज में खेलकूद प्रतियोगिता चल रही थी| जिसमे गुजरपुर,लीलापुर और मुझाह की टीमें खेल रही थी| जिसमे गुजरपुर की टीम जीत गयी| देखते हुई देखते मुझाह की टीम से गुजरपुर की टीम से विवाद हो गया| विवाद के दौरान ही नौबत मारपीट की आ गयी| जमकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी| आपस में एक दूसरे के ऊपर पथराव किया गया| घटना की सूचना पर डायल 100 और थाना अमृतपुर के दरोगा पंकज कुमार आदि मौके पर आ गये| लेकिन पुलिस के आने से पूर्व ही छात्र खिलाडी मौके से खिसक गये|
कालेज के प्रधानाचार्य राकेश गुप्ता ने बताया कि छात्र के दो गुटों में मारपीट हो गयी थी| लेकिन पुलिस आने से पूर्व सभी फरार हो गये| विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments