फर्रुखाबाद:उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षक समस्याओं को लेकर बीएसए कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर मांगों पर जल्द कार्रवाई करने को कहा गया|
संगठन के जिला संयोजक विजय बहादुर यादव व जिला सहसंयोजक राज किशोर शुक्ल के नेतृत्व में आयोजित किए गए धरना प्रदर्शन में शिक्षकों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगे रखी| जिसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक नियमावली के अनुसार अध्यापकों की तैनाती,पदोन्नति, नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के नाम पर अभी तक वेतन आहरित नहीं किए जाने, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को बीटीसी व टीईटी उत्तीर्ण होने पर भी शिक्षक पद पर नियुक्ति नहीं दिए जाने सहित कुल 11 मांगों पर विचार विमर्श कर बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह को ज्ञापन सौंपा गया| इसके बाद शिक्षक नेताओं ने कलेक्ट्रेट में भी ज्ञापन सौंपा|
शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय के बाहर दिया धरना
RELATED ARTICLES