Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनलकूप के कुंए में गिरने से ग्रामीण की मौत

नलकूप के कुंए में गिरने से ग्रामीण की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) खेतों की तरफ गये ग्रामीण की नलकूप के कुंए में गिरने से मौत हो गयी| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम बाहिदपुर निवासी 40 वर्षीय भूरे पुत्र रामभरोसे का कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम दहेलिया में नलकूप है| सुबह तकरीबन पांच बजे भूरे अपने खेतों की तरफ गया| उसने खेतों के निकट लगे नलकूप का दरवाजा जैसे ही खोला तो वह 40 फिट गहरे नलकूप में जा गिरा| जिससे उसकी कुंए में गिरने से मौत हो गयी|
काफी देर बाद उसका इकलौता पुत्र नितिन उसे तलाशते हुए नलकूप के निकट पंहुचा तो उसे पिता भूरे की मौत का पता चला| भूरे की मौत पर उसकी पत्नी सीमा का का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| घटना की सूचना पर दरोगा वीर पाल तोमर व शैलेन्द्र सिंह मौके पर पंहुचे| दरोगा शैलेन्द्र ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments