Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहल्की बूंदाबादी से अचानक ठिठुरन बढ़ी

हल्की बूंदाबादी से अचानक ठिठुरन बढ़ी

फर्रुखाबाद:बुधवार सुबह से बदले मौसम से शीतलहर में इजाफा हो गया। जिले में कई जगह बूंदाबादी लोगों में सिहरन दौड़ गई। लोगों को सुबह रजाई-कंबल से निकलने में देर लगी। सड़कों पर आवाजाही देर से शुरू हो सकी। ठंड बढऩे के साथ ही प्रशासन भी लोगों को जाड़े से बचाने के लिए सक्रिय हो गया है।
पहली बार सर्दी के मौसम में बरसात
तराई क्षेत्रों में भी ठंड असर दिखाने लगा है। निरंतर तापमान गिर रहा है। इससे शाम ढलते ही ठिठुरन भी बढ़ रही है। गरीब व जरूरतमंद ठंड से से राहत के लिए रैन बसेरे की ओर रुख कर रहे हैं,लेकिन लटक रहे ताले को देखकर वे मायूस हो रहे हैं। भीगते मौसम के साथ जब हवा सर्द हुई तो लोगों को रजाई से निकलने के साथ गलन और सर्द हवाओं का सामना करना पड़ा। जिले में शाम पांच बजे से हल्की बूंदाबादी शुरू हो गई थी। सर्द मौसम की पहली बरसात के बाद गलन और ठंडी हवाएं बढ़ गई हैं। अभी तक लोगों ने गर्म कपड़े पूरी तरह नहीं निकाले थे। बुधवार को हुई बूंदाबादी के बाद से लोगों के टोपे और मफलर भी निकल आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments