Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहनुमान जी ने जलाई बीजेपी के अहंकार की लंका:शिवसेना

हनुमान जी ने जलाई बीजेपी के अहंकार की लंका:शिवसेना

फर्रुखाबाद:बीजेपी की विधान सभा चुनावों के कई प्रदेशों में मिली करारी हार के बाद शिवसेना ने अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने में देर नही की| शिवसेना ने बीजेपी की हार पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि सीएम योगी ने हनुमान जी को दलित कहा था| जिससे हनुमान जी ने बीजेपी की अहंकार रूपी लंका को जलाकर राख कर दिया है|
आवास विकास स्थित अपने कर्यालय के सामने शिव सेना के जिला प्रमुख आनन्द विक्रम सिंह ने सीएम योगी द्वारा हनुमान जी को दलित कहने के वयान को प्रमाण पत्र बनाकर उसमे आग लगा दी| इसके साथ ही कहा कि हनुमान को दलित करने का शिवसेना विरोध करती है| संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा जिस तरह से बीजेपी की पांच राज्यों में लंका हनुमान जी ने जला दी है आने वाले 2019 के चुनाव में पूरे से से भाजपा का साम्राज्य समाप्त होगा|
इस दौरान प्रमोद सिंह चौहान,संतोष कुमार,प्रबल प्रताप सिंह,विनीत यादव,देवेन्द्र सिंह,रविन्द्र सिंह,कुलदीप शाक्य,किशन कौशल, राहुल गौर,सोनू जोशी आदि रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments