फर्रुखाबाद:श्री 1000 इंद्र ध्वज महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का कार्यक्रम 10 दिनों तक चलेगा| जिसमें जनपद ही नहीं गैर जनपद से भी श्रद्धालु हिस्सा लेंगे|
शहर के द्वारा स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रेस वार्ता के दौरान कमेटी के सदस्यों ने बताया की विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा| 15 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक यह आयोजन चलेगा| इस दौरान मंगलाशीर्वाद विधा सागर जी महाराज ,विधानाचार्य पुष्पेंद्र शास्त्री व मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य पुष्प राज जैन होंगे| भरतपुर राजस्थान से संतोष एंड पार्टी इस आयोजन में संगीत की समा बांधेगी| 25 दिसंबर को रथयात्रा नगर भ्रमण पर निकाली जाएगी| अध्यक्ष श्रवण शरण जैन,कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद जैन,महामंत्री दिलीप जैन, युवा समिति के अध्यक्ष विक्रांत शरण जैन, महामंत्री राहुल जैन व कोषाध्यक्ष दीपक जैन आदि लोग मौजूद रहे|
10 दिन तक चलेगा विश्व शांति महायज्ञ
RELATED ARTICLES