Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअधिवक्ता ए टीम ने 72 रनों से हासिल की जीत

अधिवक्ता ए टीम ने 72 रनों से हासिल की जीत

फर्रुखाबाद:अधिवक्ता ए टीम ने सी टीम को 72 रनों से पटखनी दे दी| पूरे मैच में रोमांचक भरे पल कई बार देखने को मिले| जब खिलाड़ियों ने बेहतरीन चौके और छक्के लगाए|
फतेहगढ़ के ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में आयोजित किए गए क्रिकेट मैच में अधिवक्ता ए टीम के कप्तान दीपक द्विवेदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया| ए टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया| जिसमें ए टीम के प्रबल पाठक 27 रन, वजी जमा खान 66,अफजल 19 ,पवन मिश्रा ने 10 रन बनाये| सी टीम की ओर से अजीत यादव व योगेश ने तीन-तीन विकेट झटके| इसके जवाब में सी टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक ए टीम की गेंदबाजी के सामने आउट होते रहे| वह 22 वें ओवर में 91 रन पर ही पूरी टीम ऑल आउट हो गई| सी टीम की ओर से यादवेंद्र 20 रन के टॉप स्कोर पर रहे| दीपक व कप्तान राजेंद्र यादव ने 13-13 रन बनाये|
ए टीम की ओर से प्रबल पाठक ने 20 रन देकर चार विकेट झटके| विशाल व यशपाल ने दो-दो विकेट,वजी जमा खां व अफजल ने एक विकेट लिया| ऑल राउंड प्रदर्शन पर वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत मिश्रा ने मैन ऑफ द मैच प्रबल पाठक को प्रदान किया| विजेता ट्रॉफी टीम के कप्तान दीपक द्विवेदी को दी गई| इस दौरान मैच में योगेश शुक्ला,बार एसोसिएशन के सचिव संजीब पारिया,अजीत मिश्रा,शहजाद अली,विवेक मिश्रा,कामरान व लाल मियां आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments