फर्रुखाबाद:उपमुख्यमंत्री का सोमबार को कार्यक्रम है| जिसको लेकर बीजेपी के नेताओं में मंच तक पंहुचने के लिए केबल 17 लोगों के नाम ही जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित किये गये है| वही उनके हैलीपेड पर भी कार्यकर्ता केबल गिनती के ही रखे जायेंगे| क्योंकि बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले के सामने कई नेता लेट गये थे| इस बात को ध्यान में रखते हुए भी इस बार जिला प्रशासन चौकन्ना है|
बढ़पुर के क्रिश्चियन कालेज मैदान में बनाये जा रहे उपमुख्यमंत्री केशब प्रसाद मौर्य के मंच को वाटर प्रूफ रखा गया है| इसके साथ ही सामने लाभार्थियों व शिक्षकों को बैठने के लिए व्यवस्था की गयी है| इसके साथ ही पांडाल को आठ व्लाकों में बांटा गया है| कुल लगभग चार हजार कुर्सी डाली गयी है|
दोपहर को जिला प्रशासन के अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर दौड़ लगाते रहे| शाम होते-होते मंच मनकर पूरा तैयार हो गया था| सभी कुर्सी विधिवत डालकर, साउंड की व्यवस्था को भी चेक किया जा रहा था| नगर पालिका व मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर व्यवस्था देखी|
शाम तकरीबन 6 बजे सांसद मुकेश राजपूत,जिलाध्यक्ष डॉ० भूदेव राजपूत,जिला महामंत्री संदीप सिंह शाक्य,रुपेश गुप्ता,धीरेन्द्र वर्मा,सांसद प्रतिनिधि दिलीप भारद्वाज,राहुल राजपूत आदि कार्यक्रम स्थल पंहुचे| सांसद ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से तैयारी के विषय में बात की| जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत ने बताया की मंच पर बैठने के लिए कुल 17 व हेलीपैड पर 22 बीजेपी नेता रहेंगे|
उपमुख्यमंत्री के मंच पर 17 व हेलीपैड पर 22 बीजेपी नेताओं को जगह!
RELATED ARTICLES