फर्रुखाबाद:(कायमगंज) माँ को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे बाइक सबार किशोर की तांगे की टक्कर से मौत हो गयी| परिजनों ने सीएचसी में हंगामा किया| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रायपुर निवासी 18 वर्षीय सुमित गुप्ता पुत्र सतीश गुप्ता अपनी माँ सुमन देवी को बाइक से कायमगंज रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था| जब वह ग्राम जिजपुरा देशी शराब ठेके के निकट से गुजर रहा था उसी समय उसकी बाइक की तांगे से भिडंत हो गयी| जिससे सुमित गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| उसका मामा राजकिशोर ने उसे कायमगंज सीएचसी भी भर्ती कराया| लेकिन मौके पर चिकित्सक ना होने से उसको जल्द ही उपचार नही मिल पाया| उसकी कुछ समय बाद मौत हो गयी|
जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया| परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया| घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक जसबंत सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज बलराज भाटी मौके पर पंहुचे| उन्होंने जाँच पड़ताल की| प्रभारी निरीक्षक ने बताया की जाँच की जा रही है| तहरीर के आधार पर कार्यवाही होगी|
तांगे की टक्कर से युवक की गयी जान
RELATED ARTICLES