फर्रुखाबाद: बीती राम तिलक समारोह में शामिल होकर कार से घर लौट रहे युवक की दुर्घटना में मौत हो गयी| घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस ने मामले की जाँच पड़ताल की |
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र की कुटरा कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय राहुल कटियार पुत्र वासुदेव कटियार व अभिषेक पुत्र राधेश्याम श्रीवास्तव निवासी ग्रानगंज कार से तिलक समारोह में शामिल होने गुरुसहायगंज गए थे| बीती रात वापस लौटने के दौरान याकूतगंज रेलवे स्टेशन के निकट वनरोज को बचाने के चक्कर में राहुल की कार रेलवे की रेलिंग से टकरा गयी| घटना में राहुल व अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए| तकरीबन रात 1 बजे दोनों को लोहिया अस्पताल पहुँचाया गया| जहाँ राहुल को डॉक्टर प्रशांत सिंह सेंगर ने मृत घोषित कर दिया | मामले की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
कार सबार युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत
RELATED ARTICLES