फर्रुखाबाद:(राजेपुर) अपने मौसी के घर विवाह समारोह में शामिल होने आये मासूम छात्र की कुचलकर मौत हो गयी| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी|
पड़ोसी जनपद हरदोई के लोनार सायपुर निवासी सुरेश सिंह का 14 वर्षीय पुत्र कुलदीप बीते 7 दिसम्बर को अपनी माँ शकुंतला के साथ जिला शहजहाँपुर अल्लागंज के ग्राम नौगाँव निवासी अपनी मौसी गुड्डी देवी पत्नी शिवपाल के घर विवाह समारोह में शामिल होने आया था|
रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे वह नौगाँव के निकट थाना राजेपुर के ग्राम जैनापुर के निकट खेलने चला गया| उसी दौरान एक कार ने उसको कुचल दिया| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल आये जंहा उसे डॉ० प्रशांत सेंगर ने मृत घोषित कर दिया| मृतक की माँ शकुंतला का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी|
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया की उन्हें घटना के संबंध में क़ोई जानकारी नहीं है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|
कार की टक्कर से मासूम छात्र की दर्दनाक मौत
RELATED ARTICLES