फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते शनिवार को तड़के मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गये थे| जिससे रेलवे ट्रेक भी उखड़ गया था| जिसके बाद कानपुर फर्रुखाबाद रेल मार्ग बाधित हो गया था| लेकिन 20 घंटे की मेहनत के बाद आखिर ट्रेक को दुरस्त कर ट्रेनें रवाना की गयी|
क्षेत्र के आरपी डिग्री कालेज के सामने शनिवार सुबह नवासिटी (जोधपुर मंडल) से नौगछिया (सोनपुर मंडल) जा रही मालगाडी के दो डिब्बे अचानक पटरी से नीचे उतर गये थे| जिस पर पीछे बैठा गार्ड जख्मी हो गया था| वही काफी लम्बी दूरी की रेलवे लाइन टूट गयी थी| जिसके बाद अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार अग्रवाल,अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) विनोद कुमार गुप्ता आदि अधिकारीयों ने रेलवे लाइन ठीक कराने का कार्य मौके पर जाकर शुरू करा दिया था|
तकरीबन 20 घंटे चले अभियान के बाद 1:15 बजे रेलवे लाइन ठीक होने पर कानपुर की तरफ मालगाड़ी 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से निकाली गयी| जिसके बाद सबारी गाड़ी भी रवाना होने की अनुमति दी गयी| लेकिन जिस जगह पर लाइन टूटी थी उस जगह पर से ट्रेन निकालने के दौरान गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा रखने के निर्देश दिए गये है|
मालगाड़ी हादसा: 20 घंटे बाद ठीक हुआ रेल मार्ग,ट्रेनें रवाना
RELATED ARTICLES