फर्रुखाबाद:(मेरापुर) थाना क्षेत्र के ग्राम खलवारा में विवाहिता ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर जान दे दी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
जनपद मैनपुरी के बेवर नंगला कंज निवासी आमोद कुमार पुत्र कलेक्टर सिंह ने अपनी पुत्री 20 वर्षीय शोभा का विवाह खलवारा निवासी विमलेश उर्फ बाबा के साथ 8 फरवरी 2018 को की गयी थी| बीती रात किसी समय शोभा ने संदिग्ध हालत में फांसी लगा ली| उसका शव फांसी पर झूलता मिला| गाँव के ही किसी ग्रामीण ने पुलिस ने शोभा की मौत की सूचना दी| जिसके बाद सीओ कायमगंज व प्रभारी निरीक्षक सुदीप मिश्रा व चौकी इंचार्ज जेपी शर्मा आदि मौके पर आ गये| मृतका के पिता आमोद कुमार भाई रोहित व गोलू ने आरोप लगाया की एक लाख रूपये व सोने की जंजीर ना देने से उसके ससुराल वालों ने उसे फांसी पर लटका दिया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर दी जान
RELATED ARTICLES