Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमालगाडी हादसा:रात में भी रेलवे ट्रेक खुलने के आसार नहीं!

मालगाडी हादसा:रात में भी रेलवे ट्रेक खुलने के आसार नहीं!

फर्रुखाबाद:(कमालगंज)शनिवार तड़के आरपी डिग्री कालेज के सामने मालगाडी पटरी से उतर गयी थी| लगभग 12 घंटे से राहत कार्य चल रहा है लेकिन अभी रात में भी ट्रेक खुलने के आसार नजर नही आ रहे है|
नवासिटी (जोधपुर मंडल) से नौगछिया (सोनपुर मंडल) जा रही मालगाडी के दो डिब्बे अचानक पटरी से शनिवार को सुबह लगभग 5 बजे उतर गये थे| मालगाड़ी के नीचे उतरने से रेलवे ट्रेक कई मीटर तक उखड़ गया था| जिसको लेकर अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार अग्रवाल अपनी टीम के साथ पंहुच गये| तकरीबन 12 घंटे से चल रहे राहत कार्य के बाद भी अभी तक ट्रेक को चालू नही किया जा सका है| कई घंटो की कड़ी मसक्कत के बाद अभी एक तरफ की ट्रेक ही दिखी की जा स्की है| जिससे कानपुर जाने वाले यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा| फर्रुखाबाद,फतेहगढ़ व कमालगंज के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी गयी|
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक समय सिंह ने बताया की अभी कुछ नही कहा जा सकता| उन्होंने बताया की रात में भी ट्रेक दुरस्त होने के आसार कम ही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments