Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकमालगंज में मालागाड़ी पटरी से उतरी,कई मीटर तक ट्रेक उखड़ी

कमालगंज में मालागाड़ी पटरी से उतरी,कई मीटर तक ट्रेक उखड़ी

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) कानपुर की तरफ जा रही माल गाड़ी अचानक पटरी से उतर गयी| जिससे ट्रेक काफी दूर तक छतिग्रस्त हो गया| माल गाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने से कानपुर-फर्रुखाबाद ट्रेक कई घंटो तक बाधित होने की सम्भावना जतायी जा रही है|
सुबह तकरीबन पांच बजे नमक लेकर कानपुर की तरफ जा रही माल गाड़ी कमालगंज रेलवे स्टेशन से कुछ आगे आरपी महाविधालय के सामने गुमटी नम्बर 132 के पास अचानक पीछे के डिब्बे के साथ ही गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया| जिससे कई मीटर तक रेलवे ट्रेक उखड़ गया| पटरी टूट कर डिब्बे में घुस गयी| गार्ड बाल-बाल बच गया|
कई मीटर तक रेलवे ट्रेक उखड़ने से कानपुर से फर्रुखाबाद व मथुरा ट्रेक बाधित हो गया है| कई ट्रेनें निरस्त कर दी गयी है| फ़िलहाल रेल अधिकारी मौके पर आ गये और ट्रेक को दुरस्त करने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गयी| लेंकिन ट्रेक के हालात देखकर लगता है की कई घंटो तक ट्रेक दुरस्त नही हो सकेगा| चालक सुभास कुमार भी भयजदा है| एडीआरएम भी मौके पर पंहुचे|
गार्ड हुआ जख्मी
रेलवे ट्रेक पर पीछे से माल गाड़ी के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतरने से गार्ड का डिब्बा सबसे अधिक क्षतिग्रस्त हो गया है| जिससे मालगाड़ी का गार्ड रमेश चन्द्र जख्मी हो गया| उसे उपचार के लिए भेजा गया|
गार्ड के डिब्बे का धुरा टूटने से हुई घटना
बताया जा रहा है की कमालगंज आरपी महाविधालय के कुछ पहले गिहार बस्ती के निकट अचानक गार्ड के डिब्बे का धुरा टूट गया| जिससे गार्ड का डिब्बा पटरी से नीचे उतरा और घटना हुई|
कासगंज से रेलवे टीम पंहुची
रेलवे ट्रेक उखड़ जाने के बाद कानपुर-फर्रुखाबाद रेलवे मार्ग बाधित हो गया| जिससे सुबह कानपुर की तरफ जाने वाले यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है| व्यवस्था दुरस्त करने के लिए कासगंज से सुधार टीम मौके पर आ गयी है| उसके सुधार कार्य शुरू कर दिया| लेकिन माना जा रहा है की आज शाम तक ही ट्रेक चालू हो पायेगा|
मौके पर पंहुचे आरपीएफ इंस्पेक्टर समय सिंह ने बताया की रेलवे ट्रेक को दुरस्त करने का काम शुरू किया जा रहा है| अभी कितना समय लगेगा यह नही कहा जा सकता|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments