Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS7 लाख बच्चो को लगाया जायेगा खसरा रूबेला का टीका

7 लाख बच्चो को लगाया जायेगा खसरा रूबेला का टीका

फर्रुखाबाद:(कमालगंज)10 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से एक जन जागरूकता रैली का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज से किया गया द्य रैली का शुभारम्भ कमालगंज ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी श्रीराम जायसवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया| रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन, नगर पालिका रोड होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकर संपन्न हुई|
रैली में प्राइमरी विद्यालयए कन्या जूनियर हाईस्कूल कमालगंज के छात्र-छात्राए अभियान से सम्बंधित वैनर-पोस्टर लिए हुए थे| कमालगंज ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी श्री राम जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों और बच्चो का उत्त्साह वर्धन करते हुए समस्त जनता से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर सहयोग एवं प्रतिभाग करने की अपील की| उन्होंने बताया की जिस तरह सभी के प्रयासों से पोलियो पूरी तरह से हमारे देश से समाप्त हो गया है उसी तरह हमे मीजिल्स रूबेला जो एक वायरल संक्रमण है उसको भी ख़त्म करना है|
कार्यक्रम की जानकारी देते हए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 मान सिंह ने बताया की किसी भी अभियान को सफल बनाने और लोगो का ध्यान आकर्षित करने के लिए रैली हमेशा से एक आकर्षण का केंद्र बनी हुई है| इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभागए शिक्षा विभाग बाल विकास पुष्टाहार विभाग तथा अन्य समुदाय के प्रतिनिधिओं की ज़िम्मेदारी होगी की वह जिन घरो में 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चे है उन्हें मीजिल्स रूबेला टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करे|द् उन्होंने बताया की आप सभी के सहयोग से वर्ष 2020 तक हम मीजिल्स रूबेला जो एक भयंकर और जानलेवा बीमारी है उससे निजात पायेगे| इस अभियान में 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के सभी बच्चो का टीकाकरण किया जाएगा| सभी अभिभावकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा की सभी अपने बच्चो को अभियान के दौरान टीकाकरण केन्द्रों पर लाये और टीकाकरण सुनिश्चित करवाए|
मीजिल्स रूबेला अभियान जनपद फर्रुखाबाद में 10 दिसंबर 2018 से प्रारंभ होगा इस अभियान में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चो को मीजिल्स रूबेला का एक टीका|
साथ ही यह भी बताया कि फर्रुखाबाद में करीब 7 लाख 20 हज़ार 8 सौ 85 बच्चो को टीकाकरण के लिए लक्षित किया गया है| इस अभियान के पहले दो सप्ताह में ब्लॉक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को कवर किया जाएगा| इसके बाद अगले दो सप्ताह आंगनवाडी केन्द्रों एवं मोहल्लो इत्यादि जगहों में चलेगा| और अभियान के आखिरी सप्ताह में जो बच्चे किसी कारन वश छूट गए हैं उनको कवर किया जाएगा|
जन जागरूकता रैली के दौरान नगर पालिका कमालगंज के अध्यक्ष प्रीती माहेश्वरी विश्व स्वास्थ्य संघटन से फरहत अली जैदी खण्ड शिक्षा अधिकारी रंगनाथ चौधरी, प्रतिरक्षण अधिकारी एस एन मिश्र,आशुतोष,विकाश पटेल आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments