फर्रुखाबाद: श्री बाला जी मन्दिर में हीरक जयंती समारोह पर 57 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाये जाने की तैयारी चल रही है| वार्षिकोत्सव में यूपी से ही नही अन्य प्रान्तों से भी श्रद्धालु हिस्सा ले रहे है|
कादरी गेट पर स्थित बाला जी कालोनी में बने मन्दिर में पुजारी संत राकेश ने पत्रकारों से वार्ता की| उन्होंने बताया की 11 दिसम्बर 1961 को चिंतामणि गली में भक्तों के लिए भगवान बाला जी की सेवा के लिए गद्दी संभाल ली| वही आगामी 10 दिसम्बर को सोमबार सुबह संकल्प यज्ञ होगा| इसके साथ ही 11 दिसम्बर को सुबह 9 बजे भजन कीर्तन एवं बाला जी की उपासना की जायेगी| उन्होंने बताया की इस आन्दोलन में यूपी के साथ ही एमपी,राजस्थान,पंजाब,दिल्ली,हरियाणा के साथ ही उत्तरांचल से भी श्रद्धालु आ रहे है|
इस दौरान संयोजक दीपक गौड़,प्रदीप गोस्वामी,वीके सिंह किशोर,मानव गौड़,सर्वेन्द्र दुबे, श्रीकृष्ण शुक्ला व मनोज द्विवेदी आदि रहे|
57 वें वार्षिकोत्सव में जुटेंगे कई प्रांतों से श्रद्धालु
RELATED ARTICLES