Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमार्ग दुर्घटना में पुत्र की मौत,पिता सहित दो गम्भीर

मार्ग दुर्घटना में पुत्र की मौत,पिता सहित दो गम्भीर

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) अचानक अनियत्रित बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी| जिससे बाइक चालक पुत्र की मौत हो गयी| जबकि उसके पीछे बैठे मृतक के पिता सहित दो जख्मी हो गये| पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
थाना मेरापुर के नगला सिठौली निवासी 18 वर्षीय पंजाबी अपने पिता कल्लू के साथ थाना शमसाबाद के ग्राम रोशनाबाद में आया था| यंहा रहने वाले कथावाचक हरिओम को भी साथ लेकर तीनो बाइक से वापस गाँव लौट रहे थे| उसी दौरान थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम नगला जोधा के निकट तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्राली में जा टकरायी| जिससे तीनो बाइक सबार गम्भीर रूप से जख्मी हो गये|
प्रभारी निरीक्षक ने तीनो घायलों को अपनी सरकारी गाड़ी से लोहिया अस्पताल पंहुचाया| जंहा डॉ० प्रशांत चौहान ने पंजाबी को मृत घोषित कर दिया| खबर लिखे जाने तक परिजन लोहिया अस्पताल नही पंहुचे थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments