फर्रुखाबाद:(कमालगंज) जरूरत मंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके इसके लिए सराहनीय कदम उठाया गया| जिले के रक्त कोष में लिए 19 लोगों ने रक्त दान किया|
विकास खंड कार्यालय पर व्लड कमांडो फाउंडेशन के राजीव गोयल की तरफ से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे कुल 19 लोगों ने अपना रक्त दान किया| रक्तदान करने वाले लोगों के उत्साह को देखते हुए उनके सेवा भाव का आभास हो रहा था| रक्तदान शिविर में क्षेत्र के प्रधानों आदि ने भाग लिया|
इस दौरान जितेन्द्र,असफाक प्रधान,मनोज,अर्पित गुप्ता,विनोद,राहत शेख आदि लोगों ने रक्तदान किया| लोहिया अस्पताल से गयी रक्तकोष टीम से पुष्पेन्द्र,अमित मिश्रा,सोहित कटियार,शिवा चौंहान आदि रहे|
कमांडो फाउंडेशन में 19 ने किया महादान
RELATED ARTICLES