Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकस्तूरबा विधालय में नल व कम्प्यूटर मिले खराब

कस्तूरबा विधालय में नल व कम्प्यूटर मिले खराब

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)एबीएसए के निरीक्षण के दौरान बा विधालय में नल व कम्प्यूटर खराब मिले| जिसमे उन्होंने कड़ी नाराजगी दिखाकर जल्द व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए|
एबीएसए शिव शंकर मौर्य ने क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छापेमारी की| उन्हें पता चला की अभी तक विधालय में स्वेटर का वितरण नही हुआ है| उन्होंने छात्रों को टेस्ट लेकर उनकी योग्यता को परखा| उन्हें कम्प्यूटर कक्ष में रखा कम्प्यूटर खराब मिला| उन्होंने वॉडर्न संतोष को तत्काल व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए|
शीशम के पेंड व पुराने भवन की नीलामी
प्राथमिक विद्यालय राजेपुर में शीशम के पेड़ व पुराने भवन की नीलामी की गयी| जिसमे अलीगढ़ प्रधान सुशील वर्मा ने भवन को 55 हजार रूपये में खरीद लिया| इसके साथ ही शीशम के पेंड को राजीव तिवारी ने 33 हजार 500 सौ रूपये में खरीदा| एबीएसए शिव कुमार मौर्या, प्रधानाध्यापक महेश सिंह, पूनम मिश्रा, प्रधान उमेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments