Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEबाइक सबार दम्पत्ति से साधू! ने ठगी नकदी

बाइक सबार दम्पत्ति से साधू! ने ठगी नकदी

फर्रुखाबाद:बाइक से बाजार करने आये दम्पत्ति को एक कथित साधू ने गुमराह कर नकदी ठग ली| काफी देर तक दम्पत्ति बेसुध से खड़े रहे| लेकिन जब उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने भीड़ की मदद से साधू को दौड़कर पकड़ा| भीड़ से कथित साधू की पिटाई कर दी| जिसके बाद दोनों चले गये|
कोतवाली कायमगंज के एक गाँव से दम्पत्ति शहर कोतवाली के नेहरु रोड़ पर बाजार करने के लिए आये थे| उसी दौरान एक कथित साधू उनके पास आया और कुछ रूपये मांगे| जैसे ही बाइक सबार ग्रामीण ने अपनी जेब से रूपये निकाले तो साधू ने उनके माथे पर काला टीका लगा दिया| काला टीका लगाते ही दम्पति खड़े खड़े ही बेसुध हो गये| उसी दौरान साधू उनके पास से तकरीबन आठ सौ रूपये नकदी लेकर चम्पत हो गया| तकरीबन पांच मिनट के बाद दोनों को होश आया तो उन्हें नकदी गायब होने का पता चला|
मौके पर भीड़ लग गयी| उसी दौरान लोगों ने कथित साधू को दौड़कर पकड़ लिया|
भीड़ देखकर साधू ने दम्पत्ति के लिए गये रूपये तत्काल वापस कर दिए| आक्रोशित भीड़ ने साधू को पीट दिया| दम्पत्ति पुलिस को सूचना दिए बिना ही घर चले गये|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments