Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEसर्वोदय मंडल ने घेरी डीएम की दहलीज

सर्वोदय मंडल ने घेरी डीएम की दहलीज

फर्रुखाबाद:बीते दिनों प्रसब के बाद प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल संचालको व चिकित्सक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था| जिस पर कोई कार्यवाही ना होने से खफा सर्वोदय मंडल ने एसपी कार्यालय पंहुच जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौपा|
बीते 6 नवम्बर को पूजा पत्नी प्रशांत अवस्थी की मौत लकूला रोड पर स्थित माँ कैला देवी अस्पताल में हुई थी| जिसकी रिपोर्ट डॉ० केएम गुप्ता,माधुरी शुक्ला,शिवानी,साविर एवं तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करायी गयी थी| संगठन के आरोप लगाया की मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उस पर कोई कार्यवाही नही हुई| संगठन ने आरोप लगाया की सीएमओ ने अबैध रूप से संचालित कथित अस्पतालों को खुली छुट दे रखी है| आरोपियों पर कोई कार्यवाही ना होने से परिजनों में आक्रोश व्यक्त है|
इस दौरान रोशन अवस्थी,प्रशांत अवस्थी,बुधपाल,धीरज मिश्रा,केशव अवस्थी व प्रशांत सिंह गहरवार आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments